मोचा ने मचाया उत्पात , जारंगडीह रेलवे साइडिंग में लगे ट्रांसफर्मर धु धु कर जला।
साइडिंग के सभी क्रेसर व रेलवे कांटा प्रभावित
मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता।
बोकारो जारंगडीह ( झारखंड ) आज 15 मई 2023 दिन सोमवार को मोचा जो पिछले लगभग 15 दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। आज दोपहर उसके हल्के झोके ने बेरमो कोयलांचल के विभिन्न हिस्सों में कमो बेस उत्पात मचाता हुआ निकल गया। सोमवार को सुबह से खिली खिली और आग बरसाती धुप थी मगर दोपहर होते होते एकाएक पुरे बेरमो कोयलांचल पर मोचा तुफान ने अपने काले चादर डाल दिए और देखते ही देखते तेज हवाओ के झोको के साथ धुल उड़ने लगे। जो वाहन जहां था वही खड़ी हो गई। क्योंकि तोज हवाओ और धुल के कुछ भी दिखाई नही दे रही थी। इस तुफान ने छोटे व कमजोर पेड़ों को अपने जद में लेने के साथ साथ बिजली के कुछ पोलो और ट्रांसफार्मर को भी प्रभावित करता गया। तेज हवाओं के झोके के कारण जारंगडीह रेलवे साइडिंग में लगे लगभग आधा दर्जन क्रेसर तथा कांटा को संचालित करने वाला ट्रांसफार्मर साउट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते पुरा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आकर धु धु कर जलने लगा। हालांकि सीसीएल जारंगडीह प्रबंधन ने आनन फानन में पानी से भरे टेंकरो को वहां भेजा और आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और लगभग उक्त ट्रांसफार्मर जल कर खत्म हो चुका था। ट्रांसफार्मर की किमत लाखो मे बताई जाती है। इधर इस घटना के बाद जारंगडीह रेलवे साइडिंग के सभी क्रेसर बंद पड़ गए और और कांटा घर भी प्रभावित हुआ है। जबकि सीसीएल प्रबंधन रेलवे साइडिंग को पुनः सुचारू रूप से आरंभ करने की जुगत में जुटी हैं।