Happy Mother’s Day: ‘मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी…’,
मां के कदमों के नीचे जन्नत है
संवाददाता इदरीश विरानी
पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड टाइप 3 एमडी सरफराज अंसारी के घर शबनम बानो, शबा परवीन,शमा परवीन, सलमा परवीन,नाज़या, परवीन, मरयम खान,हीना परवीन, रीफत,शिफत ने मिल कर
माओ के सम्मान में बच्चों ने केक काटा और मां को केक खिलाकर दुआएं ली
शमा परवीन, और शबा परवीन ने बताया की
मां, यह शब्द अपने आप में संपूर्ण सृष्टि है। माँ जननी होती है, सृष्टि को चलाने वाली होती है। कहते हैं कि ईश्वर को देख पाना मुमकिन नहीं, लेकिन धरती पर हर शख्स के पास एक मां होती है। ईश्वर ने सृष्टि की रचना की और एक मां शिशु को जन्म देती है। ईश्वर सृष्टि चलाता है और मां शिशु को जन्म देने से लेकर उसके स्वस्थ जीवन जीने के लिए पोषित करती है। मां की भावनाएं बच्चे का भविष्य बनाती हैं। मां अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती हैं। मां की भूमिका परिवार में ही नहीं समाज में भी बहुत महत्वपूर्ण है। मां की इसी भूमिका और योगदान को नमन करने के लिए एक खास दिन समर्पित है। इस दिन को मातृत्व दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस या मदर्स डे मनाते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया गया है। इस मौके पर आप भी अपनी मां से अपने दिल की बात कहें। आपको जन्म देने और पालन पोषण करने के लिए उनका आभार व्यक्त करें