Riport By-मोहम्मद इस्तियाक अहमद
बोकारो कथारा झारखंड ) सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक के साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की परिचयात्मक बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया ।बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान का जीएम से आग्रह किया गया जीएम ने मामले को गंभीरता से लिया।
महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक के अवसर पर राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम क्षेत्र के नए महाप्रबंधक डीके गुप्ता को फूलों की गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक कॉलोनीयों में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है उन्होंने कहा कि जब मजदूर को जल संकट से जूझना पड़ेगा तब उनसे उत्पादन कैसे संभव होगा परिचयात्मक बैठक में इसके अलावा विभिन्न श्रमिक कॉलोनीयों में गार्बेज क्लीनिंग अनियमित विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने तथा कॉलोनीयों की नियमित सफाई कराने का महाप्रबंधक से आग्रह किया गया यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों तथा स्वास्थ संबंधी आवश्यक दवाओं की कमी को दूर करने का आग्रह किया गया वहीं कथारा कोलियरी वर्कशॉप में पेयजल आपूर्ति करने व्यूप्वाइंट में आवश्यक सुविधाओं तथा पेयजल स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस की सुविधा देने कोलियरी में विभागीय स्तर से संचालित भार क्षमता के डंपर की जर्जर सीट सहित सही ढंग से एसी काम नहीं करने से ऑपरेटरों की हो रही समस्या को दूर करने की मांग जीएम से की गई इसके अलावा जारंगडीह कोलियरी विस्तार को लेकर परियोजना स्तर पर टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग का तेजी लाने का आग्रह किया गया बैठक में महाप्रबंधक गुप्ता ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा उठाए गए कंपनी हित के मामलों की सराहना की गई तथा कहा गया कि वे स्वयं इन मामलों पर संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक कर जितना जल्द संभव हो सके उतना जल्द निपटारा कर सकेंगे ताकि क्षेत्र के उत्पादन पर इसका प्रभाव ना पड़े
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, धनेश्वर यादव,आशीष चक्रवर्ती, अवधेश सिंह,राजेश शर्मा,इस्लाम अंसारी,चंद्रशेखर प्रसाद,सुल्तान अंसारी,प्रमोद यादव,उत्तम कुमार, मोहम्मद अयुब,संतोष पांडे,शिवपूजन सिंह,विजय यादव, गुरनाम सिंह,सुजीत कुमार मिश्रा,विजय नायक,बिंदेश्वरी नोनिया,शहादत अंसारी,शिवदत्त नोनिया, देवाशीष आश,संतोष सिन्हा,बिंदुचंद हेंब्रम,अमनदीप सिंह,अशोक यादव,शकील अहमद आदि उपस्थित थे