पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हेतु नौ विधाओं में आवेदन आमंत्रित

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ राजनांदगांव का भव्य आयोजन – नामदेव
छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हेतु नौ विधाओं में आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव/ संस्कारधानी शहर राजनांदगांव में पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हेतु नौ विधाओं में प्रत्येक विधाओं में पांच-पांच व्यक्तियों का सम्मान मोमेन्टो प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से चयनित व्यक्तियों एवं समूहों का सम्मान किया जायेगा। उक्त नौ विधायें निम्नानुसार है। 1. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में से पांच व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा, 2. समाजसेवा के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 3.खेल के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 4. नारी शक्ति के क्षेत्र में पांच महिलाओं का सम्मान। 5. कला के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 6. साहित्य के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 7. अध्यापन के क्षेत्र पांच छात्र + छात्राओं का सम्मान। 8. वीरता के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 9. पत्रकारिता के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान सभी विधाओं में प्रदेश स्तर पर चयन किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति एवं महिला समूहें अपना आवेदन इस पते पर प्रेषित करें। जिसमें स्वयं का बायोडाटा एवं महिला समूहों से जुड़े सभी सदस्यों का आधार कार्ड अन्य उपलब्धियां जानकारी हेतु अनिवार्य है। क्र.1 दिनेश नामदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ सोनार पारा, वार्ड नं. 38, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ पिन नं.491441, क्र.2 जयश सिंह (बाबी) जिलाध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, साधुचाल स्ट्रीट नं.2, वार्ड नं.18, तुलसीपुर, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ पिन 491441
उक्त जानकारी दिनेश नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति में दी –
दिनेश नामदेव, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजनांदगंाव, मो. 8319958839, 9589204038, 9098184737, 9406068050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!