धौलपुर में रोडवेज बसों की हालत जर्जर

आए दिन रास्ते में आती है कोई ना कोई परेशानी,
आज धौलपुर से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस बालाजी मोड़ पर हो गई बंद,
कुछ दिन पहले भी एक बस का टायर फटने से बस जा गिरी थी गड्ढे में, बस नहीं पहुंच पाती है समय पर ,बहुत सारे विद्यार्थी परीक्षार्थी भी सफर करते हैं बस में, यात्रियों का विश्वास होता है रोडवेज बसो पर, लेकिन इस हालत को देखते हुए सबको लगा रहता है जान और माल का डर,
दिन प्रतिदिन मीडिया द्वारा सभी सरकारी विभागों में लापरवाही आ रही है जनता के सामने ,कभी हॉस्पिटल में नहीं है डॉक्टर ,कभी नगरपालिका के बंदर और सांड कर रहे हैं लोगों पर हमला,पॉलीथिन कैरी बैग्स हो रही है उपयोग में, मन्ह्गाई राहत कैंप में अधिकारी पहुंच रहे हैं लेट,सरकारी टोयलेट की नही होती सफाई,

सरकारी तंत्र क्यों दिख रहा है उदासीन

 

प्रमेन्द्र विधोलिया, बाड़ी धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!