आगरा पूरा मामला फतेहपुर सीकरी बाईपास मोड़ पर सरकारी खाद बीज भंडार का है जहां पर किसानों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है,आपको बता दें कि खाद बीज भंडारों पर पर्याप्त मात्रा में खाद ना मिलने से किसानों में आक्रोश है, काफी समय से किसान भाई धूप में करीब 3 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं, लोगों का कहना है 9:00 बजे गोदाम का खुलने का समय था लेकिन गोदाम का मैनेजर 11:30 बजे पहुंचा इसके बावजूद भी खाद बीज किसानों को नहीं मिल पाया कुछ किसानों ने बताया कि सरकारी रेट से 10 ₹20 एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है मीडिया के माध्यम से किसान भाइयों ने शासन प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि फतेहपुर सीकरी सरकारी गोदाम खाद बीज में पर्याप्त मात्रा में खाद ना मिलने से फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सभी किसान लोग परेशान हैं या तो सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराएं अन्यथा तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट- राजकुमार
तहसील सवांददाता किरावली
R9 भारत