भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने संवाददाता से क्या कहा आज।

भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने संवाददाता से क्या कहा आज।

मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता।

भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलन कारी इफतेखार महमूद ने संवाददाता सम्मेलन में बिजली निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ संपन्न वार्ता की जानकारी देते हुए बतला या कि बेरमो अनुमंडल के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मई माह का बिजली बिल से एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ देना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का पुराना बकाया है उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए बकाया का भुगतान करना आवश्यक होगा। श्री महमूद ने कहा कि हर माह बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और ऊर्जा मित्रों को यह जवाबदेही दी गई है कि उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट बिजली बिल देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय हुआ है कि बिजली बिल में गड़बड़ी या अन्य शिकायतों के लिए उपभोक्ता को बिजली कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, उपभोक्ता अपने गांव के ऊर्जा मित्र को ही गड़बड़ी की जानकारी दे देंगे और ऊर्जा मित्र की जवाबदेही होगी कि गड़बड़ी का निराकरण कर संबंधित उपभोक्ता को फलाफल की सूचना दे देंगे। जर्जर तार खंभा बदलने का भी निर्णय हुआ है।
श्री महमूद ने उपर्युक्त निर्णय के आलोक में 18 मई को आयोजित बेरमो अनुमंडल बंद को स्थगित करने की घोषणा करते हुए आंदोलन की सफलता पर जन अभियान के कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों तथा शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है। संवाददाता सम्मेलन में राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री अरुण यादवू, भाकपा के खुर्शीद आलम, देवानंद प्रजापति बिरालाल किस्कू भी मौजूद थे।
फोटो:- संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इफ्तेखार महमूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!