बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध बाबा नाहर सिहं मंदिर में शारदीय नवरात्र के साथ दूर्गा पूजा उत्सव का आगाज हो गया। इस अवसर पर दूर्गा उत्सव पूजा आयोजन समिति के बैनर तले संस्थापिका डा मल्लिका नडडा की अगुवाई मेें कलश यात्रा निकाली गई । दुर्गा पूजा उत्सव के उपलक्ष्य मेें पूरे मंदिर परिसर को दुल्हल की तरह की सजाया गया है। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां काली सहित नौ देवियों की विशेष पूजा अर्चना की गई ।
वहीं गायत्री परिवार की ओर से विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर पर दूर्गा उत्सव पूजा आयोजन समिति की संस्थापिक डा मल्लिका नडडा ने कहा कि बिलासपुर मेें पिछले 20 वर्षो से दुर्गा पूजा होती आ रही है । यह दुर्गा पूजा उत्सव हिमाचली व बंगाली की संस्करीति का मेल हैं । लेकिन गत वर्ष कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत हो रहा हैै । और दस दिनों तक चलेगा। अंतिम दिन मां काली सहित सभी भव्य मूर्तियों को गोविंद सागर झील मेें विर्सजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्धारा किसी भी प्रतियोगिता और न ही कोई लंगर आदि की व्यवस्था की जा रही है। केवल सुबह व शाम सुक्ष्म पूजा ही होगी।