पंडवा।पलामू।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
पंडवा।पलामू।R 9 भारत से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत लोहड़ा पंचायत में आज दिनांक15/12/2021को सरकार आपके द्वार कार्यकरण का आयोजन किया गया।जिसमे प्रखंड के सभी पदाधिकारी भी थे सम्लित।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कई तरह के लंबित कार्यो का त्वरित निपटारा किया गया।जिसमें मुख्यतः आवास प्लस, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, शिक्षा, पेंशन व रोजगार से संबंधित सभी कार्यों को ऑन दी स्पॉट सुझाव के साथ सभी का अलग अलग काउंटर के माध्यमों से समाधान किया गया।मौके पर उपस्थित जिला परिसद गीता देवी, पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार,पंडवा प्रमुख सुचिता देवी, एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर मेहता के उपस्थिति में जरूरत मंद लोगों के बीच मे इस बढ़ती हुई ठंढ को देखते हुए कंबल का बितरण किया गया।