आधार पंजीयन को ले सभी प्रखण्ड ऑपरेटरों के लिये प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

आधार पंजीयन को ले सभी प्रखण्ड ऑपरेटरों के लिये प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जिले में आधार ऑपरेटरों के द्वारा नवीन पंजीयन,सुधार का कार्य लगातार किया जा रहा है लेकिन विगत कुछ दिनों में देखा गया है कि जिले के हितग्राहियों के आधार पंजीयन,सुधार की प्रक्रिया उपरांत आवेदन निरस्त होते जा रहे हैं इसी के मद्देनजर उप विकास आयुक्त रवि आनंद के निर्देशानुसार मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिले के सभी आधार ऑपरेटरों के लिये प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में यूआईडीएआई के डीपीओ उदय प्रताप सिंह द्वारा सभी ऑपरेटरों को विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी गयी।उन्होनें सभी ऑपरेटरों को ठीक तरीके से फॉर्म भरने,उसको अपलोड करने,बायोमेट्रिक आदि से संबंधित तमाम टेक्निकल पहलुओं के बारे में अवगत कराया।उन्होंने सभी ऑपरेटरों से कम से कम रिजेक्शन को ध्यान में रखते हुए कार्य संपादित करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि आधार एक जरूरी सेवा है ऐसे में आप सभी यह सुनिश्चित करें कि आप की ओर से कोई भी त्रुटि ना रहे।उन्होंने यूडीआईडी के सभी दिशानिर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन करते हुए सभी योग्य व्यक्तियों का आधार बनाने की बात कही।इसके अलावे उन्होंने यूआईडीएआई द्वारा 18 वर्ष के उपर सभी नागरिकों का नए आधार पंजीकरण हेतु नए व्यवस्था की बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।मौके पर विभिन्न प्रखंडों के आधार ऑपरेटरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!