कलेक्टर गोपाल वर्मा को सौंपा ज्ञापन 50 बिस्तर अस्पताल बनाने
खैरागढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चार वर्ष पूर्व खैरागढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल बनाने की गई घोषणा को जल्द पूरी करते हुये निर्माण कार्य शुरू कराने व्यवसायी नासिर मेमन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में नासिर मेमन ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में प्रसारित लोकवाणी कार्यक्रम के दौरान खैरागढ़ सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वार्तालाप कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया था जिसके पश्चात मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल प्रभाव से समस्या का निदान करने खैरागढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल खोले जाने की घोषणा की थी. घोषणा पश्चात बजट सत्र 2021-22 में अस्पताल के नये भवन निर्माण के लिये सीजीएमसी लिमिटेड दुर्ग ने प्रस्ताव तैयार कर बजट में 15 करोड़ 64 लाख का प्रवाधान किया था लेकिन तत्कालीन अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण उक्त घोषणा को कोई प्रथामिकता नहीं दी गई और अभी तक खैरागढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है जिसके कारण मरीजों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मेमन ने सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सकों की कमी को दूर करने मुख्यमंत्री की घोषण अनुसार खैरागढ़ में 50 बिस्तर के नये अस्पताल भवन का निर्माण कराने की मांग की है.