राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बयाना की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।

राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बयाना की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।

बयाना। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बयाना की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ।समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज बयाना के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने की। जबकि मुख्य अतिथि पेंशनर समाज भरतपुर के जिलाध्यक्ष डोरीलाल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि सीताराम वर्मा और रामभरोसी शर्मा रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को माला और पटुका पहनाकर स्वागत किया। नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष डोरीलाल शर्मा ने शपथ दिलाई। ‌‌ ‌‌कार्यक्रम में नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने प्रतिवेदन पढ़ा। कोषाध्यक्ष पूरन मित्तल ने आय-व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा।इस अवसर पर राजबहादुर शर्मा, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली, बृजेश शर्मा, गोविंद शर्मा, इंद्रदत्त शर्मा, श्यामलाल तिवारी, पूरनचंद गुप्ता, बदनसिंह सूपा, मुरारीलाल खेमरिया, चंद्रप्रकाश गुप्ता, सोमदत्त शर्मा, हरिकिशन सिंह, शुक्ल सिंह, बीएल वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल दिनेश उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!