“प्रतिभाओं का सम्मान”समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नागवेन्द्र सिंह चौहान जी ने की शिरकत।
आज पीडी कॉन्वेंट स्कूल राजाखेड़ा में राजस्थान 12 वीं बोर्ड परीक्षा कला वर्ग, विज्ञान वर्ग व कृषि विज्ञान वर्ग में अपनी मेहनत एवं स्कूल के शिक्षकों के परिश्रम के बल पर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विधार्थियो के सम्मान समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| स्कूल की होनहार बेटी शालिनी जादौन पुत्री बीरवल सिंह जी निवासी ग्राम सिंघावली ने कला वर्ग में राजाखेड़ा तहसील में 93.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही कला वर्ग में आंशिक कुशवाह पुत्री सुभाष निवासी राजाखेड़ा ने 78.80%, संध्या परिहार पुत्री हरीसिंह निवासी डोंगरपुर व विज्ञान वर्ग में मुस्कान रंगू पुत्री महावीर निवासी राजाखेड़ा ने 84%, सान्या उपाध्याय पुत्री प्रमोद कुमार निवासी राजाखेड़ा ने 84%, अनुष्का शर्मा पुत्री उमाकांत शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने 83% व कृषि विज्ञान वर्ग में दीपक वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी डोंगरपुर ने 71%, अंकित सिंह निवासी अम्बरपुर ने 65% सहित अन्य विधार्थियो ने भी अच्छे अंको से परीक्षा को उत्तीर्ण किया है| उक्त सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का स्वागत सत्कार कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते उपहार भेंट किये| निश्चित तौर पर इन प्रतिभाओं की सफलता में इनके परिजनों एवं स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों के समर्पण और मेहनत का भी अहम योगदान है|
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रभुदयाल उपाध्याय, दामोदर सिंह, पीपी कुमार, शिक्षक विजयकांत शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, कित्तो सिंह, टीकाराम शर्मा, दामोदर पचौरी, रामदयाल तोमर, रामनरेश शास्त्री सहित अभिभावक टुण्डाराम वर्मा, सुभाष सिंह, मुकेश ठाकुर, शुक्ला सर एवं मोहन प्रकाश व रविन्द्र सिंह जादौन आदि उपस्थित रहें|रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा