बाड़ी(धोलपुर)-
अतिक्रमण के चलते शहर के प्रमुख रास्ते हो रहे संकीर्ण,
सड़क की दोनों साइडों के फुटपाथ धीरे-धीरे हो रहे गायब,
निर्धारित चौड़ाई मापन के बिना खोद दिये जाते है फुटपाथ पर ही नाले,
हॉस्पिटल से धोलपुर रोड पर किया जा रहा फुटपाथों पर अतिक्रमण,
वहीं तहसीलदार की तिवरिया पर विधुत विभाग ने सड़क पर ही डाल दिये है पोल,
तो शहर के अधिकांश ईंट विक्रेताओं ने कर लिया है फुटपाथों पर कब्जा,
सड़क की चौड़ाई व फुटपाथ नहीं होने से लोगो को आवागमन में हो रही परेशानी,
वहीं बिना फुटपाथ के संकीर्ण सड़को पर हो रही है दुर्घटनाये,
ना नगरपालिका, ना पीडब्लूडी, ना ही प्रशासन, कोई भी नहीं दे रहा मुख्य सड़कों पर ध्यान,
शहर की मूलभूत सुविधाओं के मामले में सुशुप्तावस्था में डले हुये है बाड़ी के अधिकाशं विभाग ।प्रमेन्द्र विधोलिया R9भारत बाड़ी धौलपुर