इदरीश विरानी दामजीपुरा
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन कर दिया नशा मुक्ति का संदेश
स्वस्थ समाज एवं सेहत के लिए नशे से दूर रहे =डॉ पंकज उइके
तंबाकू से हम खुद भी दूर रहें और समाज को दूर रहने की प्रेरणा दें== लवकेश मोरसे
दामजीपूरा/पी एच सी दामजीपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन कर दिलाई शपत किया गया, जिसमें डॉ पंकज उइके ने विचार व्यक्त करते हुए
ग्रामीणों को आग्रह किया आप सभी नशा मुक्ति का यह संदेश लेकर समाज में जाएं और सभी से आग्रह करें कि आप नशे से दूर रहें।
स्वस्थ सेहत एवं स्वस्थ समाज के लिए सभी को नशे से दूर रहने को कहां की नशे से मनुष्य के समय सेहत धन एवं छवि को नुकसान होता है एवं समाज एवं राष्ट्र अवनति की ओर जाता है, तंबाकू खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है।जिससे हम अपनी जान भी देते है,आज देखने में आता है की युवा पीढ़ी बीड़ी,सिगरेट, शराब के आदि होते जा रहे है,जिससे कई प्रकार की घातक बीमारी से अपनी जान तक भी गवा दी।
हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहकर एक अच्छे समाज की रचना में अपना संपूर्ण सहयोग देना चाहिए।
वही जनपद पंचायत भीमपुर के सभाकक्ष में भी मोबिलाइजर एवं स्वच्छता ग्राहियों की बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष एवं परामर्शदाता मोबिलाइजर लवकेश मोरसे के द्वारा भी बताया गया कि नशा किस प्रकार से हम लोगों को गिरफ्त में लेता जा रहा है आज हम छोटे-छोटे बच्चों को देखते हैं तो वह तंबाकू का सेवन करता है और उसके पीछे कारण हम बड़े लोग ही हैं हम लोग उनसे गुटका खैनी सिगरेट जैसी चीज दुकान से मंगवाते हैं और वही चीज बच्चे देख=देख कर खाना सीख रहे हैं हम लोगों को सबसे पहला प्रतिबंध तो यही करना चाहिए कि हम बच्चों से ऐसी चीजें ना मंगवाए नाही तंबाकू जैसी चीज का उनके सामने सेवन करें जिससे आने वाली पीढ़ी में सुधार हो सके तंबाकू जानलेवा है और इसका उपयोग हम सामाजिक जागरूकता से ही कम कर सकते हैं आज हम लोगों को यह फैसला लेना होगा की ऐसे जहर से हम खुद भी दूर रहें और समाज को भी दूर रखें वही सभाकक्ष में 2 जून को होने वाले जिला स्तर पर पन्नी मुक्त अभियान को लेकर सभी को जानकारियां दी गई एवं उसकी तैयारियां कैसे करनी है उसको लिए भी मोटिवेट किया गया बैठक के अंत में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्रीमती सरिता पाठक का तबादला विदिशा होने पर उन्हें विदाई दी गई बैठक में ब्लॉक समन्वयक सरिता पाठक पेसा ब्लॉक समन्वयक शंकर चौहान लवकेश मोरसे पूजा मोरले जंगल सिंह परते शिवदीन धुर्वे आदि शामिल हुए वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में
कैलाश सोलंकी,राकेश मिश्रा, एएनएम अंतिम बाला आखरे,एएनएम कविता पवार,रानी यादव एल टी मौजूद रहे।