विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित…

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘‘वी नीड फूड नॉट टोबेको‘‘ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों को जागरूक करते हुये सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने कहा कि तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सेवन समाज में एक समस्या के रूप में जन्म ले रहा है, किन्तु बीमारियों से बचाव हेतु तम्बाकू सेवन छोडऩा होगा। जीवन को अंधाधुन्ध रास्ते पर न ले जायें, कैंसर जैसी दुर्घटना से बचने के लिये तम्बाकू सेवन से बचें। मुंह का कैंसर बहुत घातक है, अपनी आदतों में सुधार कर तम्बाकू संबंधी कैंसर को रोका जा सकता है। कैंसर के दुष्प्रभावों में आर्थिक नुकसान, सामाजिक अलगाव एवं शारीरिक क्षति शामिल हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों का हमें चयन करना चाहिये जो हमें लाभ पहुंचायें न कि हानि।

जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने बताया कि किसी भी प्रकार की असफलता से बिना घबराये समस्याओं का डटकर सामना करना चाहिये और समस्याओं से घबराकर हानिकारक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि परिवार में संवाद और सामन्जस्य से युवाओं को सही मार्ग दिखाना चाहिये।

नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. तुशांशु सोनी ने बताया कि तम्बाकू से निकलने वाला निकोटिन मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करता है और इसकी लत लग जाती है। सभी मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तम्बाकू सहित अन्य पदार्थों का सेवन तत्काल छोड़ देना चाहिये, अन्यथा यह शरीर की कई प्रकार की घातक बीमारियों की वजह बनता है। तम्बाकू सेवन कई प्रकार से किया जाता है, पूर्ण समझाइश और उपचार से मरीज को तम्बाकू से भी दूर किया जा सकता है। धूम्रपान का सेवन करने वालों के साथ-साथ पास में बैठने वालों को भी उसका दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कोटपा अधिनियम की जानकारी भी प्रदाय की।

इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं भोजन चुनने तथा तम्बाकू छोडऩे में सहयोग करने हेतु शपथ भी ली गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक श्री सदाराम झरबड़े रहे, उनके द्वारा तम्बाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र जिला चिकित्सालय बैतूल के लिये जागरूकता पोस्टर बनाकर सीएमएचओ को भेंट किया गया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कुमारी मोनल पिता श्री दिनेश सुरजये कक्षा 7वीं केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, कुमारी वैष्णवी पिता श्री अजय नरवरे कक्षा 7वीं द्वितीय, कौस्तुभ पिता श्री अभिजीत जलतारे कक्षा 8वीं आरडी पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में श्रेयांश पिता श्री अमित प्रजापति कक्षा 9वीं केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, कुमारी युक्ता पिता श्री विनोद कुमार महाले कक्षा 11वीं केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय रहे, कुमारी वंशिका पिता श्री मुकेश मोटवानी कक्षा 9वीं आरडी पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। मिनी वर्ग में कुमारी विहानी शीतल हिरूरकर कक्षा 3 आरडी पब्लिक स्कूल प्रथम, कुमारी रक्षिता श्री संजय जैन कक्षा 3 आरडी पब्लिक स्कूल द्वितीय रहे। समूह प्रतिस्पर्धा में कुमारी उमा यादव, कुमारी योगिता मानकर, कुमारी वंदना यादव, कुमारी रितु यादव प्रथम एवं अन्य समूह में कुमारी प्रियंका हनोते एवं पायल सोलंकी द्वितीय एवं तृतीय रहे। दंत चिकित्सक डॉ. शिखा झाड़े द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!