नवागढ़:ऑनलाईन फ्राड में सायबर सेल बेमेतरा ने प्रार्थी के खाते में कराया रिफंड……

नवागढ़:ऑनलाईन फ्राड में सायबर सेल बेमेतरा ने प्रार्थी के खाते में कराया रिफंड……

रोशन यादव R9 भारत टीवी ब्यूरो चीफ बेमेतरा

बेमेतरा: प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू उम्र 44 साल साकिन तिलका पारा वार्ड नं. 09 नवागढ थाना नवागढ फोन पे वायलेट युज करता है प्रार्थी से वायलेट से पैसा नही निकल रहा था जिस पर प्रार्थी गुगल से फोन पे कस्टमर केयर का नम्बर निकाल कर हेल्प लेने के लिये बात किया । जिसके बाद अनावेदक द्वारा प्रार्थी के साथ मदद करने के बहाने से किस्तो में कुल 13,202/-रूपये का धोखाधडी/ऑनलाईन फ्राड कर लिया। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा सायबर सेल बेमेतरा में दर्ज कराया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी प्र. आर. मोहित चेलक एवं सायबर सेल स्टाफ को उक्त ठगी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर सायबर सेल बेमेतरा टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू उम्र 44 साल साकिन तिलका पारा वार्ड नं. 09 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा की शिकायत को भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीसीआरपी पोर्टल में दर्ज किया गया। तथा ठगी की रकम को होल्ड कराकर प्रार्थी के खाते में शतप्रतिशत 13,202/- रूपये रिफंड कराया गया ।
इसी प्रकार शासकीय अस्पताल साजा में पदस्थ नर्स विंसी विलियम उम्र 33 साल के साथ भी फोन-पे पर कैशबैक मिला है कहकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर 1961/-रूपये एवं 1942/-रूपये का ठगी/ ऑनलाईन फ्राड करने का रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के खाते में 1961/-रूपये रिफंड कराया गया ।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी प्र. आर. मोहित चेलक, आरक्षक लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे,आर. विक्रम सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!