अब होगा पॉलिथीन मुक्त अभियान भीमपुर ब्लॉक की पंचायतों में…

अब होगा पॉलिथीन मुक्त अभियान भीमपुर ब्लॉक की पंचायतों में

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दामजीपुरा पालांगा सहित भीमपुर ब्लॉक की सभी पंचायतों में 2 जून से ग्राम स्तर पर पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरुआत हुई है। ग्रामीणों को जन जागरूक करते हुए। गांव में कचरे और अन्य जगह पॉलिथीन को संग्रह करने के बाद उसे नष्ट करने इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम को पर्यावरण शुद्धिकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में पॉलिथीन नष्ट नही किया तो हमे होने वाली हानियों एवं बीमारियों के बारे में समझाया गया
आज इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पंचायत सीओ अभिलाष मिश्रा भी दामजीपुरा उपस्थित होकर पन्नी मुक्ता अभियान ग्रामीणों के साथ मिलकर पन्नी उठाते नजर आए

जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा तहसीलदार कार्तिक मोरे ग्राम पंचायत सरपंच सुमन चौहान जनपद सदस्य संतोष चौहान सचिव हेमराज बारस्कर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
वहीं दूसरी ओर
ग्राम पंचायत के पलंगा सरपंच श्रीमती सुखवंती पति अशोक , सचिव राजेश इवने ,मोबईलाइजर संजय धुर्वे ,आंगनवाड़ी। कार्यकर्ता गीता सलामे सेवंती इवने ,स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रमोती उइके सचिव फुल्लो धुर्वे सहित। ग्रामीण जन महिलाएं उपस्थिति रहे और मुख्य भूमिका रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!