संवाददाता–इदरीश विरानी बैतूल
जलजीवनमिशन अंतर्गत जिले के विकासखंड आमला के ग्राम कुटखेड़ी, मुवारिया एवं डोडावानी के ग्रामीणों को #नलजलयोजना के तहत पहली बार ग्रीष्मकाल में जल प्रदाय किया गया। यहां के ग्रामीण बताते हैं कि नल-जल योजना आने के पूर्व ग्रीष्म काल में पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती थी। गांव में लगे हैंडपंपों का भी जल स्तर नीचे चला जाता था। लेकिन नल-जल योजना से हर घर में नल कनेक्शन लगने के बाद उन्हें अपने घर में ही पर्याप्त पानी मिल रहा है। इस ग्रीष्मकाल में ग्रामीणों को नल-जल योजना के माध्यम से भरपूर जल उपलब्ध कराया गया है। ग्राम कुटखेड़ी में 73.92 लाख, मुवारिया में 66.17 लाख एवं डोडावानी में 96.94 लाख रुपए की लागत से नल-जल योजना तैयार की गई है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।