संवाददाता-इदरीश विरानी बैतूल
भाजपा में प्रकोष्ठ का कार्यक्षेत्र समूह और विशाल है। बेहतर कार्ययोजना के साथ लक्ष्यों तक सहज पहुंचा जा सकता है। समाज में अच्छा काम नाम को बनाता है इसी तरह पार्टी के प्रकोष्ठ संयोजक सह संयोजक अच्छे काम से अपना नाम बना सकते है। उपरोक्त उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित सभी प्रकोष्ठो की संयुक्त बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ के लिए अपने क्षेत्र में कार्य करने लिए पर्याप्त क्षेत्र और बहुत से अवसर है। देश और प्रदेश स्तर से निरंतर कार्यक्रम आ रहे है, सबकी मंशा है कि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी प्राण प्राण से महाजनसंपर्क अभियान में जुट जाए।
जिसको लेकर जिला बैठकों की जरूरत को सफलता का पहला पायदान बताते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बैठको में बेहतर कार्ययोजना हर कार्यकर्ता के लिए काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता भाजपा का मंत्र रहा है। मोदी जी के कल्याणकारी 9 वर्ष में जिस तरह से वचितो को योजनाओ में प्राथमिकता मिली है। इस विचार को समाज के हर क्षेत्र में पहुंचाने
की जरूरत पर बल देते हुए श्री शुक्ला ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास तीर्थ का तिर्थाटन हो, लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन इन कार्यक्रमों में प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त अवसर है। जब समाज के लिए समाजिक जनो के साथ हम साथ साथ राम की प्रगति के लिए प्रतिबद्धता के एप की विस्तृत जानकारी दी।
लिए आगे बढ़ेगें तो हमारे विचारों को शक्ति मिलेगी। आने वाले चुनावो में सफलता के लिए महाजनसंपर्क अभियान की सफलता अनिवार्य है। बैठक के दौरान श्री शुक्ला ने सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना और जिला बैठक को लेकर जानकारी प्राप्त की। बैठक का संचालन प्रकोछे के प्रभारी एवं जिला महामंत्री राहुल चौहान ने किया एवं आभार नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगदीश पंवार ने व्यक्त किया। बैठक के दौरान जिला आईटी संयोजक अनिल खंडेलवार और जिला सोशल मीडिया प्रभारी जीवन बुवाडे द्वारा उपस्थित प्रकोष्ठे के जिला पदाधिकारियो से संगठन एप्प और नमो एप्प भी डाउनलोड करवाते हुए