जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 200 हितग्राहियों को मुख्यमंत्रीलाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
पहली सरकार जिसने बहनों को एक हजार रुपए महीने का उपहार दिया

अब बहनों के बच्चे छोटी-मोटी जरूरतों के लिए नहीं तरसेंगे

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 200 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिला मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभसांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि मौजूदा सरकार पहली सरकार है, जिसने बहनों को एक-एक हजार रुपए महीने की राशि देने का निर्णय लिया है। यह बहनों की जरूरतों एवं उनकी भावनाओं का सम्मान है। प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से अब बहनों एवं उनके परिवारजनों की छोटी-मोटी आवश्यकताएं पूरी होगी। अब किसी बहन के बच्चे छोटी-मोटी जरूरत पूरी करने के लिए पैसों के लिए नहीं तरसेंगे। श्री उइके सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, प्रभारी कलेक्टर श्री अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, पर्यावरणविद् श्री मोहन नागर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, जिला योजना समिति सदस्य श्री आनंद प्रजापति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में सांसद श्री उइके एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने 200 महिला हितग्राहियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी योजना के लाभ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योजना के स्वीकृति पत्र मिले उनमें श्रीमती नाजिया खान, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, श्रीमती शकुन बारंगे, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती संतरी बामनकर, श्रीमती कनकबाला माकोड़े, श्रीमती पूनम नानकर एवं श्रीमती सुमीला पंवार शामिल हैं।

Riport-इदरीश विरानी बैतूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!