पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर थाना के थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के आदेशानुसार एसआई बिट्टू कुमार ने अपने दल बल के साथ अभियान चलाकर साहद घाट से अवैध बालू लेकर जा रहा ट्रैक्टर राम सागर से पकड़कर थाने लाया गया
सूत्रों से पता चला की ट्रैक्टर नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड के सनुप राम का है
एसआई बिट्टू कुमार ने बताया कि अवैध रूप से ढो रहे बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया जिसके बाद कार्रवाई के लिए माइंस को भेज दिया गया
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू