लाडली बहना प्रमाण पत्र पाकर आई बहनों के चहरे पर मुस्कान

Riport By-इदरीश विरानी

भैंसदेही/-जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर , नगर परिषद उपाध्यक्ष कुसुमसिह किलेदार ,मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे,भाजपा मंडल के महामंत्री दिलीप घोरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष पाल ,युवा नेता ललित छत्रपाल ,सोनू राठौर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत चोपनी , माजरवानी , रॉक्सी , चिचोलीठाना , बरहापुर ग्राम पंचायत भवन में भाजपा के क्षेत्रवार बूथ अध्यक्ष , वरिष्ठ नेता , जनप्रतिनिधियों , कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लाभार्थी महिलाओं को हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।श्री राजा ठाकुर ने लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की मां बहन बेटी को हर क्षेत्र में अधिकार दिलाने का काम किया है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना सहित महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में 50% का आरक्षण पुलिस विभाग में 30% का आरक्षण शिक्षा विभाग में 50% का आरक्षण देने का काम किया है आज हमारी माता बहने देश की प्रगति के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है यह लाडली बहना योजना हमारी बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध करेगी एवं उनके जीवन में छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आर्थिक संबल प्रदान करेगी। इस दौरान क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!