बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत बटकी का गाँव चीरा बना मिसाल

Riport By-इदरीश विरानी

दामजीपुरा —- पूर्ण रूप से आदिवासी अंचल क्षेत्र दामजीपुरा जिसके पास ग्राम पंचायत बटकी का गांव हैं चीरा जिसका एक मोहल्ला डोबनढाना जहां 30 से 35 परिवार निवास करते हैं लेकिन मोहल्ले में जाने के लिए कोई मार्ग नही है ऐसे में 40 साल से वंहा रास्ते का विवाद चला आ रहा था कोई भी किसान अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नही था आये दिन विवाद कभी पंचायत तो कभी पुलिस चौकी थाना तक जा पहुंचता था मोहल्ले वालों के द्वारा रोड की मांग को लेकर पूर्व में भी कलेक्टर सासंद विधायक सबको आवेदन की मांग कर चुके थे कई बार पेसा से पूर्व ग्राम सभा का प्रस्ताव भी दे चुके थे लेकिन लेकिन किसानों की निजी भूमि के चलते पंचायत वंहा रास्ता नही बना पाई अब ऐसे में हमेशा आवागमन को लेकर दो पक्षो में विवाद होता रहा जो 40 साल से चला आ रहा था किंतु 2 जून को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्र को ग्रामीणों के द्वारा पुनः शिकायत की गई तब जांच के लिए तहसीलदार भीमपुर कार्तिक मौर्य को कहा गया लेकिन तहसीलदार किसी बैठक के चलते नही पहुंच पाए तो उन्होंने पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान को कहा ग्राम में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पेसा विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमें ग्राम सभा मोबिलाइजर लवकेश मोरसे के द्वारा जो चार समितिया गठित की गई है उन विस्तृत जानकरी प्रदान की गई पेसा के तहत जो हमे अधिकार मिले हैं उन्हें समझने हमारा कर्तव्य है एवं पर्यावरण के सरंक्षण पर सपथ दिलाई गई उसके पश्चात पेसा ब्लाक समन्वयक के द्वारा जल जंगल जमीन एवं आदिवासी संस्कृति को बचाये रखने के लिए समझाया गया,उसके पश्चात जो ग्राम का ज्वलन्त मुद्दा था ग्राम चीरा के डोबनढाना में रोड़ का जिसे समझने के लिए पूरी ग्राम सभा ग्राम सभा अध्यक्ष उमराव उइके,मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची एवं जिन किसानों की निजी जमीन रोड पर आ रही है उन्हें मोके पर बुलाकर समझाया गया जिससे किसानों ने अपनी सहमति जताई एवं रोड के लिए अपनी निजी भूमि देने को राजी हुए यह रोड का विवाद लगभग 40 से चला आ रहा था किंतु पेसा अंर्तगत ग्राम सभा को मजबूत किये जाने पर इस विवाद को सुलझा लिया गया जिसमें विशेष पहल ग्राम सभा मोबिलाइजर लवकेश मोरसे एवं ग्राम सभा अध्यक्ष उमराव उईके एवं पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान की रही एवं पूरे मामले में सरपंच चंद्रावती श्यामलाल मर्सकोले,सचिव दिपेलाल उइके,रोजगार सहायक किशोर मर्सकोले,पटवारी नरवरे,एवं ग्राम से सुरजलाल वरकड़े,शिवप्रसाद वटके,मिलाप मर्सकोले,प्रकाश मरसकोले, विजेश परते,जयसिंह उइके आदि ग्रामीण उपस्थित रहे एवं अंत मे ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई हैं अब हमें रोड के लिए जंगह मिल गई है जिसे जल्द से जल्द ग्रेवल मार्ग स्वीकृत कर हमारी समस्या का समाधान करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!