Report By-इस्तियाक अहमद
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर राजद गोमिया द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में श्री लालू प्रसाद को महामानव एवं आधुनिक भारत में सामाजिक न्याय का पुरोधा से संबोधित किया गया । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि श्री लालू प्रसाद सांप्रदायिक सद्भावना और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि समकालीन भारत में खासकर भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव वाले हिंदी भाषी क्षेत्र में सांप्रदायिक नफरत के विरुद्ध तथा सामाजिक न्याय के लिए श्री लालू प्रसाद सरकारी अत्याचार के बाद भी नहीं टूटने वाला चट्टान की तरह डटे हुए हैं। श्री महमूद ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर लोगों के लिए लालू प्रसाद एक आदर्श पुरुष हैं। इस अवसर पर राजद नेता काशीनाथ यादव, दरोगा सिंह, बौढन यादव, वीरेंद्र यादव, प्रोफेसर गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, देवानंद प्रजापति, समीर कुमार हालदार, मौजी लाल महतो, बबलू यादव, अशोक यादव ने भी अपने उद्गार रखें । विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इफ्तेखार महमूद को साल औढा कर सम्मानित किया गया।राजद नेता अरुण यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।
इस अवसर पर गुलजार अंसारी,कमालुद्दीन,अशरफ अंसारी, ओम प्रकाश रविदास,खुर्शीद आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अयूब,चंद्रपुरा राजद के पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,महिला नेत्री हिरदया यादव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।