उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। और इस परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 तक छात्र/छात्राओं के उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा देने हेतु आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। आगामी 26,व 27 जून,2023 को आयोजित होने वाले उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, कुल 40512 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, मनकापुर आकाश सिंह तथा करनैलगंज हीरालाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रधानाचार्य गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी मेजर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!