Report By-इदरीश विरानी बैतूल
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकाय कार्य देखे। इस दौरान उन्होंने निमार्णाधीन गढ़ा जलाशय का भी निरीक्षण कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण के साथ कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम खेड़ी में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं ठेकेदार को नियमानुसार गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने करने के निर्देश दिए। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजना की पाइप लाइन संबंधी शिकायत मिलने पर पीएचई के अधिकारियों को पाइप लाइन दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए गए। ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान छत ठीक नहीं पाए जाने पर तकनीकी जांच करवाने एवं छत की उचित मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। ग्राम देवठान में आंगनवाड़ी निरीक्षण के दौरान शिकायत मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपर वाईजर को मौजूदा स्टॉफ का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।
निर्माणाधीन गढ़ा जलाशय का भी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य भी समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए।