दादा धाम खंडवा के लिए रवाना हुआ जत्था पहुंचा आज कालीघोड़ी

Report By-इदरीश विरानी

दामजीपुरा -दादा मई नगरी के नाम से जाने जाने वाली दामजीपुरा पदयात्री भक्तों का जत्था दादा धाम खंडवा जाने के लिए आज रवाना हुआ यात्रा आज पहुंचेगी काली घोड़ी

जत्था गुरु पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे नगर में इन भक्तों का जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा एवं निशान के पूजन अर्चन किया निशान ले जाने वाले भक्तों के चरण वंदन किए जा रहे हैं आरती और प्रसादी का वितरण किया जा रहा है यहां यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गाजे बाजे के साथ निकली भक्तों द्वारा आनंद के साथ निशान लेकर “भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहर का नाम” स्मरण करते हुए रवाना हुए विपिन राजा राठौर ऋषभ राठौर किरिश राठौर सुमित पवार चन्दू मावसे योगेश सिरायकर गोटू राठौर

दामजीपुरा से खंडवा दादाजी धूनीवाले के भक्त आज रवाना

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बैतूल जिले के लगभग सैकड़ों युवाओं का जत्था अलग-अलग जगह से खंडवा के लिए रवाना हुआ है जो गुरु पूर्णिमा के पर्व पर खंडवा में भक्तों के द्वारा निशान चढ़ाने जाए ने के साथ पदयात्रा का समापन होगा और साथ ही नगर के सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना भी की जाएगी इन पदयात्री द्वारा नगर के प्रत्येक मंदिरों में पहुंचकर पूजन और कि इनके साथ सैकड़ों की संख्या में दादा भक्त मौजूद रहे ग्राम के मुख्य अंतिम छोर तक ग्राम के सभी दादा भक्तों ने पद यात्रियों को खंडवा धाम के लिए विदाई दी।

दामजीपुरा में भी ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवं विदाई दी गई

भाजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम”
जो दादाजी के नाम से दादाजी उनके काम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!