संवाददाता-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केकड़ियाकला में आज दि.01/07/2023 को ग्रामसभा बैठक कर ग्रामवासियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया एवं आयुष्मान कार्ड के फ़ायदे बताये गए। जिसमें नोडल अधिकारी,सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक,स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामसभा अध्यक्ष, पेसा एक्ट ग्रामसभा मोबिलाइजर संदीप मंड़ावी एवं ग्राम पंचायत केकड़ियाकला के समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे
संदीप मंड़ावी
पेसा एक्ट ग्रामसभा मोबिलाइजर ग्राम पंचायत केकड़ियाकला भीमपुर जि बैतूल मध्य प्रदेश