महिला व बच्चों की सुरक्षा ही सशक्त समाज की मुख्य पहचान व आधार हैं : पुलिस आयुक्त

प्रेस-नोट, भोपाल पुलिस, कमिशनरेट
स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल
MN 8878420082

महिला व बच्चों की सुरक्षा ही सशक्त समाज की मुख्य पहचान व आधार हैं : पुलिस आयुक्त

महिला व बच्चों की सुरक्षा ही सशक्त समाज की मुख्य पहचान व आधार हैं, यह बात पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा महिला सुरक्षा व बाल सरंक्षण विषय पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर अपने उद्बोधन में कही।

पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि महिला एवं बच्चों की सुरक्षा ही सर्वप्रमुख प्रमाण है, कि समाज में सुरक्षा का वातावरण है तथा पुलिस और प्रशासन अच्छा कार्य कर रहे हैं। यह उद्देश्य लेकर यदि पुलिसकर्मी कार्य करेंगे, तो निश्चित रूप से वे अपने कार्य में गुणात्मक सुधार करेंगे। यदि सिविल सोसाइटी संगठन, स्वयं सेवी संगठन तथा बाल विकास विभाग सभी एक साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, तो निश्चित रूप से बच्चों के संरक्षण में तथा महिला सुरक्षा में उचित कार्य हो पायेगा, और उन्होनें संतोष भी व्यक्त किया कि इस सम्बंध में विगत दिनो चलाई गये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एक अच्छा उदाहारण है, जिसमें महिला व बाल सरंक्षण हेतु पुलिस विभाग ने महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर श्रेष्ठ कार्य किया है।

प्रथम दिवस SJPU परिसर थाना श्यामला हिल्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें विशिष्ट प्रशिक्षण लॉ ऑफीसर भोपाल पुलिस श्रीमती मनीषा पटेल ने अपना व्याख्यान दिया। इसी के साथ एडिशनल डीसीपी एजेके/महिला सुरक्षा श्रीमती ऋचा चौबे व अन्य अढ़िकरि ने भी महिला व बाल सरंक्षण के सम्बंध में रखे जाने वाले प्रावधानों के सम्बंध में बताया।

प्रशिक्षण में अपराध की विवेचना कैसी की जाये, बाल सरंक्षण हेतु क्या क्या-क्या ढ़्यण देने योग्य बाते है, क्या करे-क्या न करें इत्यादि पर विशिष्ट व्याख्यान हुए तथा प्रशिक्षुओं को भी अपने विचारो को स्पष्ट करने का अवसर प्रदान किया गया। यह भी बताया गया कि बाल कल्याण अधिकारी एवं उनके लिंक ऑफीसर के रूप मे उर्जा प्रभारी तथा उर्जा प्रभारी के लिंक ऑफीसर के रूप मे बाल कल्याण अधिकारी समन्वयक रहेंगे।

कार्यशाला के समापन समारोह में बाल कल्याण समिति (CWC) की अध्यक्ष श्रीमती जागृति केदार, जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड (JJB) के श्री कृपाशंकर चौबे, मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति जैन तथा विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यशाला में सभी थानों के उर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व बाल कल्याण अधिकारियों ने भाग लिया। उक्त कार्यशाला प्रति माह भोपाल पुलिस द्वारा आयोजित होती है, परंतु इस बार उक्त कार्यशाला में सभी थाना प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी है, यह फीडबैक सभी कर्मचारियों से प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!