मोहम्मद इस्तियाक अहमद ब्यूरो चीफ बोकारो
मुखिया ने लिखा आवेदन पत्र, शासी निकाय की बैठक में नहीं होंगे शामिल
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के खनन प्रभावित क्षेत्र के मुखिया ने शासी निकाय के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन पत्र गुरुवार को दिया | जिसमें उल्लेख किया गया है कि डीएमएफटी के नियमानुसार मुखिया एवंं उपमुखिया शासी परिषद के सदस्य है | लेकिन योजनाओं के चयन में हमारी भूमिका समाप्त कर दी जाती है | हम सभी ग्राम पंचायत के मुखिया होने के नाते उनकी समस्या को भलीभाँति जानते हैं | मगर ग्राम सभा में ग्रामीणों की जरुरत के अनुसार योजनाओं का चयन करते हैं और उसे लिखित रूप में प्रबंध समिति को समर्पित करते हैं तब उन योजनाओं को दर किनार कर दिया जाता है | वही प्रबंध समिति के द्वारा उन योजनाओं को प्राथमिकता दिया जाता है जो राजनीतिक दल के सदस्य के द्वारा दिया जाता है | शिलान्यास व उद्घघाटन के शिलापट्ट में मुखिया का नाम अंकित करना जरूरी नहीं समझते हैं | ऐसी स्थिति में जब ग्रामीणों के द्वारा चयन किया गया योजनाओं का कोई महत्व नहीं रह जाता है तब डीएमएफटी के बैठकों में मुखिया को भाग लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता है | इस मौके पर जिला खनन फाउंडेशन क्षेत्र के मुखिया अंशु कुमारी, शांति देवी, बंटी उराव, रीना सिंह, सपना कुमारी, मुरली देवी, तारामणी भोक्ता, बिंदु देवी आदि उपस्थित थे |