लोकेशन झाझर (बुरहानपुर)
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
मध्य प्रदेश का एकमात्र एकलौता मंदिर दशा माता मंदिर
कल से शुरू हो रहे हैं मध्य प्रदेश के एकमात्र इकलौते मंदिर पर दशा माता के व्रत पूजन दशा माता का यह मंदिर बुरहानपुर जिले की ग्राम झांझर में स्थित है
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित एकमात्र दशा माता के मंदिर में कल से व्रत पूजन 10 व्रत पूजन शुरू हो रहे हैं आपको बता दें कि दशा माता का व्रत सावन महीने की अमावस्या से शुरू होता है जो कि 10 दिवसीय दशा माता के 10 दिन तक व्रत पूजन किए जाते हैं गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश के शहरों में गांव में दशा माता की मूर्तियां स्थापित की जाती है जिनको बैठा के घरों में व्रत पूजन शुरू होते हैं वैसे ही मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मध्यप्रदेश का इकलौता मंदिर दशा माता का स्थित है जहां पर कल से सोमवार से दशा माता व्रत पूजन के कार्यक्रम 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं इसमें अनेक श्रद्धालु भक्त अन्य जिलों से अन्य राज्यों से भी यहां पहुंचेंगे दशा माता की ली हुई मन्नत उतारने हेतु एवं किसी भक्तों को यदि मन्नत लेना है तो वह भी हां ग्राम झाझर मे दशा माता मंदिर आएंगे ग्राम झाझर में घरों में भी दशा माता की मूर्तियों को स्थापित कर व्रत पूजन विधि की जाती है कल से शुरू हो रहे हैं दशा माता व्रत