सांसद, विधायक और कलेक्टर ने दिया संदेश बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ

सांसद, विधायक और कलेक्टर ने दिया संदेश बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ

महिला एवं बाल विकास विभाग ने चलाया बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान

कहा बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और प्रोत्साहन के साथ, मिले समान अवसर

महिला बाल विकास अधिकारी ने उद्देश्यों और लक्ष्यों को बताया

हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों के साथ अधिकारी हुए शामिल

खैरागढ़, 16 जुलाई 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित अन्य ने हस्ताक्षर कर सन्देश दिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने चलाया बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान
जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने सामूहिक रुप से सन्देश दिया कि बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और प्रोत्साहन के साथ, समान अवसर उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। विभागों में संचालित योजनाओं और शिक्षा से बेटियों की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी विभागों में महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का कन्वर्जेंस करने और नगरीय प्रशासन विकास विभाग, श्रम, वन विभाग में महिलाओं के हितों के लिए बहुत संभावनाएं बताते हुए इस दिशा में कार्य के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में बेहतर टीम तैयार करने और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग

महिला बाल विकास अधिकारी ने उद्देश्यों और लक्ष्यों को बताया
जिला महिला एवं बाल विकाअधिकारी आर के जामुलकर द्वारा इसके उद्देश्यों और लक्ष्यों को बताया गया। इस अवसर पर लैंगिक भेदभाव को रोकने के साथ बेटियों को संबल और समर्थ बनाने, लिंग अनुपात को सुधारने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, स्वच्छता और मासिकधर्म स्वच्छता, कौशल विकास, शिक्षा, खेल आदि पर जानकारी दी गई। अभियान अंतर्गत गतिविधियों के संचालन के साथ वार्षिक कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कौशल उन्नयन विकास विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों के साथ अधिकारी हुए शामिल
उक्त हस्ताक्षर अभियान में आमंत्रित अतिथियों के साथ संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, नोडल दिलीप कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के.वी. राव, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर सत्यर्थी, कृषि विभाग से राजकुमार सोलंकी, उद्यान विभाग से रविन्द्र कुमार मेहरा, विद्युत विभाग से छगन शर्मा, सहायक संचालक सुनील त्रिपाठी, डॉ मकसूद, समाज कल्याण विभाग से गणेश राम वर्मा, जलसंसाधन विभाग से टी.ए. खान, खाद्य विभाग से भुनेश्वर चेलक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!