राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

खबर धौलपुर से

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा ज्ञापन
~~~~~~

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज से प्रदेश के समस्त जिलों में नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है। इसी क्रम में आज धौलपुर जिले के नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अपने लंबित 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धौलपुर के सामने स्थित पार्क में विधिवत रूप से जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा और अमृतलाल द्रोण के द्वारा अवकाश लेकर सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक धरना दिया गया। जिसमें नर्सेस की वाजिब लंबित 11 सूत्री मांग पत्र पर विधिवत रूप से चर्चा की गई। और धरने को राकेश कुमार शर्मा, बनवारी लाल मित्तल कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक कैलाश ब्रह्मी, पूरन सिंह ,मुकेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा ,विनोद चौधरी, निरंजन सिंह, राघवेंद्र सिंह राणा, राधेश्याम सेन , अमर सिंह त्यागी, देवेंद्र सिंह, सरदार सिंह, विकास त्यागी, रविंद्र सिंह त्यागी, सोहन सिंह, वघेला, अजय पुनिया, हरेंद्र सिंह तोमर, पंकज मुद्गल, जितेंद्र सिंह, शशी पाल चौधरी, राजवीर सिंह, जगदीश सिंह मान, गजेंद्र सिंह यादव, साबिर खान, सोमवीर सिंह, आदि नर्सिंग ऑफिसर ने आकर धरने में अपना सहयोग प्रदान किया एवं चतुर श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भगत सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन दिया। 11 सूत्री मांग पत्र में से पहली मांग.संविदा एवं यूटीवी नर्सिंग कर्मियों की भर्ती पर तुरंत प्रभाव से सरकार को रोक लगाकर स्थाई रूप से भर्ती किए जानी चाहिए। एवं जो पहले से संविदा, यूटीवी कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। उनको भी परमानेंट किया जाए।एवं जिन संविदा कार्मिकों को पहले सरकार द्वारा परमानेंट किया जा चुका है।उनको नियुक्ति तिथि से नोशनल लाभ देकर नियमित सेवा कर्मी की तरह मिलने वाले सभी पर परिलब्धि उपलब्ध करवाए जाएं। इस बात पर सभी ने एक साथ मिलकर विशेष जोर दिया। उसके बाद 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम साहब के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में धरना सहयोगी टीम के सभी सदस्यों के अलावा राजेंद्र सिंह राठौर, केशव देव शर्मा, राम अवतार आदि नर्सेज उपस्थित रहे।

उपेंद्र दीक्षित R9 भारत धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!