छ. ग. रायगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट महेन्द्र अग्रवाल R9 भारत
● सगे भाइयों की हत्या में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार, तमनार के ग्राम गोढ़ी में घटित हुई थी घटना…
● पुरानी रंजिश में दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को दिया था अंजाम, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद….
रायगढ़ । कल दिनांक 19/07/2023 के सुबह थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोढ़ी आंगनबाड़ी भवन के सामने एक युवक की मारपीट कर हत्या की सूचना डायल 112 और तमनार पुलिस को मिली । सूचना पर तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा तथा थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर अपने थाने के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां मारपीट से घायल उद्धव प्रसाद चौहान नाम का युवक गंभीर हालत में मिला जिसे डायल 112 स्टॉफ तत्काल तमनार अस्पताल लेकर गये । वहीं पास में उद्धव चौहान के भाई शत्रुघन चौहान का शव पुलिस को पड़ा मिला । पुलिस ने शत्रुघन चौहान के शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, कुछ देर पश्चात घायल युवक उद्धव प्रसाद चौहान के भी अस्पताल में दम तोड़ देने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित किया गया ।
प्रारंभिक जांच एवं पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को हत्या की घटना में गांव के हरिलाल उरांव की संलिप्तता की जानकारी मिली । थाना प्रभारी तमनार द्वारा सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज करते हुये तत्काल आरोपी हरिलाल को हिरासत में लिया गया । प्रारंभ से ही हरिलाल अकेले ही घटना कारित करना बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था किंतु घटनास्थल की समीक्षा और साक्ष्य के आधार पर हरिलाल से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने घटना का वृतांत बताते हुये घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मुकेश पडिहारी के बारे में बताया कि दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से शत्रुघन (38 साल) और उसके भाई उद्धव चौहान (40 साल) की टांगी और डंडा से हत्या किये हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी मुकेश पडिहारी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी मुकेश पडिहारी ग्राम गोढ़ी का उपसरपंच है । मुकेश पडिहारी द्वारा हरिलाल उरांव और गांव के कुछ और लड़कों को साथ लेकर पंचायत के कार्य करता है । मुकेश पडिहारी का गांव के शत्रुघन चौहान और उद्धव चौहान के साथ पंचायत के कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा और जमीन विवाद चला आ रहा है । दोनों के बीच पूर्व में भी झगड़ा विवाद होता आ रहा है । दोनों आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से 19 तारीख को घात लगाकर शत्रुघन और उद्धव के गांव आने के इंतजार में थे, जैसे ही सुबह दोनों भाई आंगनबाड़ी के पास मोटर सायकल से पहुंचे, वहां मौजूद हरिलाल और मुकेश ने शत्रुघ्न और उद्धव के ऊपर चलते मोटरसाइकिल पर हमला कर दिये डंडा और टांगी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या के बाद हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए दोनों ने शव को घसीटते हुए सड़क पर ले गए । इतने में उन्हें लोगों के आने का आभास हुआ और आनन-फानन में शव को वहीं छोड़ भाग गये । प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों द्वारा प्रयुक्त डंडा और टांगी तथा घटना समय पहने कपड़े और वैज्ञानिक साक्ष्य जप्त किये गये हैं ।
विदित हो कि मृतक शत्रुघन चौहान आदतन बदमाश प्रवृत्ति का आरोपी रहा है, आरोपी मुकेश पडिहारी तथा मृतक उद्धव चौहान पर भी कई मामले थाना तमनार में दर्ज हैं । शत्रुघन चौहान पर लूट, चोरी, मारपीट,आगजनी और प्रतिबंधक धाराओं के 29 मामले हैं । समय-समय पर तमनार पुलिस द्वारा शत्रुघन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जाती रही है । तमनार पुलिस ने शत्रुघन पर धारा 110 की कार्यवाही के साथ राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही भी की गई है। वहीं उसका भाई उद्धव पर मारपीट के मामले दर्ज हैं तमनार पुलिस द्वारा उद्धव चौहान पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही के साथ 110 की कार्यवाही की गई है । इसके अलावा आरोपी मुकेश पडिहारी पर मारपीट के अपराध दर्ज हैं । तमनार पुलिस द्वारा मुकेश पडिहारी पर भी समय-समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है । तमनार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) हरिलाल उरांव पिता ननकी दाऊ उराव उम्र 33 साल
(2) मुकेश पडिहारी पिता स्वर्गीय वासुदेव पडिहारी उम्र 41 साल दोनों निवासी ग्राम गोढ़ी थाना तमनार