प्रेस नोट :
पूर्व विधायक श्री रविन्द्र सिंह बौहरा और उनके पुत्र विवेक सिंह बौहरा ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण
जयपुर 22 जुलाई ~ भूतपूर्व विधायक रविंद्र सिंह बौहरा एवं उनके पुत्र विवेक सिंह बौहरा ने शनिवार 22 जुलाई को भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सांसद एवम् राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री श्री भजन लाल शर्मा व अन्य पार्टी नेता और टीम विवेक सिंह बौहरा के धौलपुर से आए सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत टीम विवेक सिंह बौहरा समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय में और बाहर निकलते हुए गगनभेदी नारेबाज़ी की और अपने नेता को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री बौहरा ने सभी पार्टी के वरिष्ट नेताओं का आभार व्यक्त किया।साथ ही, आए हुए समर्थकों को धन्यवाद दिया और उनको भोजन करवा कर धौलपुर के लिए विदा किया।