ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
मुस्कान बाल संसद की नये प्रधानमंत्री,आदर्श गुप्ता उपप्रधानमंत्री
◆ *राजकीय मध्य विद्यालय पाटन में बाल संसद का गठन◆◆
***********
राजकीय मध्य विद्यालय पाटन में बाल संसद का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया पूरी संवैधानिक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया गया। सबसे पहले 80 सांसद का चयन किया गया।फिर 80 सांसद ने 11 मंत्री पद एवं 11 उप मंत्री पद का चयन किया गया। बाल संसद के गठन में मतदान की आवश्यकता पड़ी। 80 सांसदों ने मतदान करके बेहतर बाल संसद का गठन किया। चुनाव प्रभारी शिक्षक श्री प्रियेश कुमार को नियुक्त किया गया था। चुनाव प्रभारी ने कँहा कि “बच्चों के अंदर काफी उत्साह एवं मंत्री बनने का होड़ था। यह बच्चों का बाल मंच है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा।”
बाल संसद बच्चों द्वारा बच्चों के लिए एक बाल मंच है। जिसमे बच्चे अपने जीवन को आकार देतें है। सरकारी विद्यालय में इसका बहुत महत्व है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास, आस्था एवं इसके उद्देश्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में विद्यालय की अहम भूमिका मानी जाती है।
बाल संसद बच्चों द्वारा बच्चों के लिए एक बाल मंच है। जिसमे बच्चों अपने जीवन को आकार देतें है। सरकारी विद्यालय में इसका बहुत महत्व है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास, आस्था एवं इसके उद्देश्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में विद्यालय की अहम भूमिका मानी जाती है।
विद्यालय के प्रभारी श्री मती भारती गुप्ता ने कँहा कि “बाल संसद के माध्यम से विद्यालय संचालन में काफी सहयोग मिलता है। बच्चे एक दूसरे का सहयोग करते है।”
बाल संसद की टीम विद्यालय में बच्चों की ठहराव,नामांकन,उपस्थिति, स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता का जागरूकता का कार्य करती है। बच्चों में सम्प्रेषण-कौशल का विकास होता है। यह विद्यालय एवं बच्चों के सर्वांगिक विकास में सहायक होता है।
बाल गठन में शामिल शिक्षक भारती गुप्ता,प्रियेश कुमार,कुमारी अरुणा,बिपिन कुमार रवि,रामलाल महतो,रामाधार राम, उमेश कुमार,आफताब आलम,श्रीकांत पाण्डेय, अनुज कुमार, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, सोनल कुमार,देवंती कुंवर एवं मंजू कुमारी आदि।