भोपाल पुलिस कमिश्ननरेट द्वारा चलाया जा रहे सायबर सुरक्षा एवं जनजागरण  भियान (साइबर अवेयरनेस ) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों पर आयोजित किये गए जागरुकता कार्यक्रम

प्रेस विज्ञाप्ति, भोपाल पुलिस, कमिशनरेट
स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल मध्यप्रदेश भोपाल
MN- 8878420082

भोपाल पुलिस कमिश्ननरेट द्वारा चलाया जा रहे सायबर सुरक्षा एवं जनजागरण  भियान (साइबर अवेयरनेस ) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों पर आयोजित किये गए जागरुकता कार्यक्रम

उक्त अनुक्रम मे आज कौटिल्य अकादमी,S.S.N Institution, Paramount Institution में विद्यार्थीयो को जानकारी दी गई, जहां पर सहा.पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर श्री अक्षय चौधरी, जितेंद्र राजाराम,आर. सुनील कुमार,आर.  शिवम निलोसे (सायबर क्राइम ब्रांच) कि उपस्थिति में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी अर्जुन कुमार डाकसिया, हर्षित पटेल, प्रकाश पटेल ने विद्यार्थी से बातचीत की साइबर अपराध से बचाव के तरीके एवम जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया, सैकड़ों बच्चो ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जिसमे सायबर क्राईम क्या है, तथा इनसे अपने आप को कैसे बचाया जा सकता हैं, के बारे मे बताया गया।

वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश के पालन में है भोपाल पुलिस कमीशनरेट में चलाये जा रहे स्टुडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम में सायबर अपराधो से जनता को जागरुक बनाने के लिये दिनांक 20/07/23 से दिनांक 30/07/23 तक सायबर क्राईम जेनेरल अवेयरनेश प्रोग्राम चलाया जा रहा है  अभियान के तहत आद आज दिनांक 22/07/2023 को भोपाल में स्थित कोचिग संस्थानों में अवर्नेस कार्यक्रम में कौटलिय अकादमी, S.S.N Institution, Paramount Institution पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे मुख्य रूप से  सहा.पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर श्री अक्षय चौधरी, जितेंद्र राजाराम,आर. सुनील कुमार,आर.  शिवम निलोसे (सायबर क्राइम ब्रांच) उपस्थित रहें ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साइबर क्राइम क्या होते हैं, तथा इनसे किस प्रकार बचा जा सकता है, इसके रोकधाम तथा निवारण कि जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से दी गई । इसके अंतर्गत भोपाल पुलिस द्वारा POLICE SIP PROGRAM INTERNSHIP में जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी के छात्र अर्जुन कुमार डाकसिया, हर्षित पटेल,प्रकाश पटेल, जैनब अली, अस्तित्व, अपूर्वा वैष्णवी आदि ने हिस्सा लिया जो अलग अलग कॉलेज विभागों से थे, इनमे प्रमुखता IT BRANCH,LAW BRANCH,HR BRANCH, WOMEN AND CHILD SECURITY SCHEME,GERNAL AWARENESS SCHEME के छात्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!