पुलिस सेक्टर अधिकारियों का हुआ चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

R9 भारत संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी भैंसदेही बैतूल मध्यप्रदेश
9770073139

पुलिस सेक्टर अधिकारियों का हुआ चुनाव संबंधी प्रशिक्षण


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज सेक्टर मोबाइल्स में लगे पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
पुलिस सेक्टर मोबाइल अधिकारी
जिसमें जिले में पांचों विधानसभा में 163 सेक्टर पुलिस मोबाइल लगाए जायेंगे, प्रत्येक सेक्टर पुलिस मोबाइल को 8-10 बूथों में कनून व्यवस्था हेतु लगाया जाएगा, इन पुलिस मोबाइल मे पुलिस फोर्स एवम एक पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है इन्ही पुलिस अधिकारी को सेक्टर पुलिस अधिकारी कहते हैं।
निम्न बिंदुओं में दिया गया प्रशिक्षण
▪️| निर्वाचन संबंधी मुख्य कानूनी प्रावधान
▪️चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण परिपत्रों की जानकारी
▪️अति-संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली कार्यवाही / सावधानियाँ
▪️आदर्श आचार संहिता ।
▪️मतदान के पूर्व, मतदान के दिन
▪️पुलिस द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाही ।
▪️पोस्टल वैलेट, 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागारिकों/दिव्यांगों के
▪️मतदान संबंधी विभिन्न प्रावधान।
▪️केन्द्रीय पुलिस बल की लॉजिस्टिक इत्यादि की व्यवस्था तथा अन्य विभागों के डियूटीरत अधिकारियों/ कर्मचारियों से समन्वय एवं सहयोग ।
▪️अंतर्राज्यीय सीमा पर समन्वय, व्यवस्था एवं की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही (एसएसटी, फ्लाइंग स्कॉड आदि)
▪️कानून व्यवस्था बनाए रखने में विशेष अभियान के लिए की जाने वाली कार्यवाहियाँ एवं सावधानियाँ
▪️जिलें में सम्पूर्ण बल नियोजन, (District Security Deployment Plan) कम्युनिकेशन प्लान, वेब पोर्टल एवं व्यवस्थाओं की जानकारी
▪️समस्त संसाधनों के उपयोग एवं रख-रखाव का व्यवहारिक ज्ञान एवु पुलिस फोटोग्राफर / वीडियोग्राफर को दी जाने वाल ब्रीफिंग की जानकारी
▪️समस्त पुलिस बल को Do’s & Dont’s के संबंध में ब्रीफिंग
उपरोक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल ,रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले सहित पुलिस विभाग के लगभग 135 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!