मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली।
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/ग्राम दामजीपुरा में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बाजार चौक का भ्रमण करते हुए वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची।
जन जागरूकता रैली का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।
बताया कि अभियान तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टीडी के टीके लगाए जाएंगे।
इसका पहला चरण सात अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक चलेगा।
जन जागरूकता रैली में स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भाग लेकर टीकाकरण लगवाने की अपील की।
एमओ डा पंकज उईके, एएनएम अंतिमबाला आखरे,आशा सहयोगी प्रमिला सलामे,आशा सुनीता सेलुकर,बसंती मर्सकोले सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।