इस अवसर पर संगठन के मजबूती और पत्रकारो की समस्या पर चर्चा की गयी ।पत्रकार सुभाष चंद ओझा ने संगठन के सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही ।साथ ही.यह भी कहा कि अगर किसी साथी की कोई समस्या हो तो संगठन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है ।
इस अवसर पर विभूति सिंह ,सुभाष ओझा ,मुंशी मौर्य ,देवप्रकाश मिश्र सुरेश शर्मा सुरेश सिंह सुजीत मोदनवाल रमेश उर्फ सिंपू सिंह ,सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।