पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वालों की अब खैर नहीं. आवास समन्वयक
आवास नहीं बनाने वाले के घर पहुंची पुलिस.
झारखण्ड पलामू :-जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में डिले आवास को लेकर आवास समन्वयक रंजन कुमार ने सख्ती दिखाई है. आवास जाँच के क्रम में पुलिसिया दलबल के साथ महूगांवा पंचायत पहुँच आवास जांच किया एंव पैसा लेकर कार्य नहीं करने वालों को जमकर फटकार लगाई. कई लोगों को कल से कार्य शुरू करने के शर्त पर छोड़ा. कहा कल से कार्य बंद पाए जाने पर सीधा थाना लाया जायेगा एंव सार्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.