गंगा केवल नदी नही बल्कि हमारे आस्था का केंद्र और जीविकोपार्जन का एक अति महत्वपूर्ण साधन हैं, उप विकास आयुक्त

गंगा केवल नदी नही बल्कि हमारे आस्था का केंद्र और जीविकोपार्जन का एक अति महत्वपूर्ण साधन हैं, उप विकास आयुक्त

जिला गंगा समिति के मासिक बैठक उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला गंगा समिति भोजपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके सिविल सर्जन भोजपुर आरा, नगर आयुक्त पदाधिकारी आरा, भोजपुर ,सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए भोजपुर, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोजपुर, नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर के साथ कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से भोजपुर के बड़हरा प्रखंड में बन रहे रिवर फ्रंट पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । विकास आयुक्त ने कहा कि रिवरफ्रंट भोजपुर के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी यह रिवर फ्रंट पर्यटकों के घूमने और मनोरंजन के साथ-साथ आर्थिक आय के भी अवसर प्रदान करने वाला होगा।

भोजपुर जिले में गंगा नदी के किनारे बनने वाले रिवरफ्रंट के लिए आधारभूत संरचना और सुविधाएं विकसित करने हेतु विभिन्न विभागों की कार्य सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया ताकि संरचना निर्माण हेतु अधिसूचित मानक के अनुसार उसकी प्रमाणिकता सुनिश्चित कि जा सके इसके लिए कई विभागों को निर्देशित किया गया।
1भवन निर्माण विभाग ,भोजपुर
,:-गंगा आरती और स्नान घाट के साथ – साथ यात्री विश्राम गृह ,और यात्री निवास निर्माण हेतु एस्टीमेट बनाना ।

2वन विभाग ,भोजपुर:-रिवरफ्रंट के पूरे पाथवे पर छायादार वृक्ष के साथ साथ घाटों पर पौधे रोपण का कार्य।

3 पथ निर्माण विभाग, भोजपुर
मुख्य मार्ग से गंगा घाट और स्वदाहागृह के समीप तक के लिए सभी सड़कों का प्राक्कलन बनाना ।

4 योजना विभाग:-रिवर फ्रंट पर कैंपिंग ग्राउंड,ओपन पार्क, चार्जिग प्वाइंट , जेटी फियूल पंप पाथवे,पिकनिक स्पॉट,पार्किंग इत्यादि का प्राक्कलन तैयार करना ।

5 स्थानीय क्षेत्र इंजीनियरिंग संगठन (एलियो):- शौचाले निर्माण , बाजार स्थल निर्माण,ओपन और आर्टिस्ट बाजार निर्माण,एस्टीमेट प्राक्कलन तैयार करना ।

6बिजली विभाग:-रिवर फ्रंट पर बिजली और सोलर लाइट की व्यवस्था के साथ – साथ घाटों पर पथ प्रकाश , हाई मास्क लाइट संबंधी प्राक्कलन तैयार करना।
7 कृषि विभाग मिट्टी का जांच और जैविक /आर्गेनिक खेती एवम कृषि से जुड़े लघु उद्योग को बढ़ावा देन के लिए रिवर फ्रंट पर एक जागरूकता केंद्र का प्राक्कलन तैयार करना।

8 स्वस्थ विभाग:-रिवरफ्रंट के क्षेत्र में स्वास्थ्य जुड़ी सुविधाओं हेतु एक स्वास्थ केंद्र के निर्माण का प्राक्कलन तैयार करना।
9 मत्स्य विभाग:-मत्स्य विभाग के द्वारा फिशिग आउटलेट ,फिशिंग मोबाइल वैन ,फिशिंग किट उपलब्ध कराने हेतु प्राक्कलन तैयार करना।

10 आपदा रिवर फ्रंट के क्षेत्र में मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु अपेक्षित तकनीकी सुझाव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!