R9 भारत संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी भैंसदेही बैतूल मध्यप्रदेश
9770073139
महिला सुरक्षा शाखा एवं आवाज के तत्वाधान में शासकीय सुभाष उ.मा.वि बैतूल में अभिमन्यु अभियान के तहत वाद विवाद, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
पुलिस विभाग की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में मानव तस्करी के विरोध में विश्व दिवस के अवसर पर 1 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा । जिसमे विशेषकर पुरुषो में बाल्यावस्था से ही लैंगिक समानता की विचारधारा बने, लैंगिक भेदभाव दूर हो, हर क्षेत्र में लैंगिक समानता हो,समाज की महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच में परिवर्तन हो।
इसी संबंध में बैतूल पुलिस विभाग की महिला सुरक्षा शाखा की उप अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन एवं आवाज के समन्वय से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को बैतूल के शासकिय सुभाष उ.मा.विद्यालय कोठी बाजार बैतूल में महिला थाना प्रभारी संध्या रानी सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमे महिला थाना प्रभारी द्वारा छात्रों को लैंगिक असमानता के प्रति जागरूक करते हुए, अभिमन्यु अभियान के सभी पहलुओं पर अपनी बात रखी, एवं इन असमानताओं के कारण दर्ज प्रकरणों का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया गया। कोतवाली थाना बैतूल ऊर्जा डेस्क उप निरीक्षक सुमन मिश्रा द्वारा भी लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया। आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे द्वारा भी अभिमन्यु अभियान का उद्देश्य बताकर छात्रों को संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा लैंगिक समानता पर वाद-विवाद एवं स्पीच दिए गए ।
कार्यक्रम के अंत में महिला थाना प्रभारी बैतूल द्वारा सभी को अभिमन्यु अभियान के तहत शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल प्राचार्य श्रीमती बीना दीक्षित एवं स्वयं सेवी तूलिका पंचोरी की विशेष भूमिका रही ।
कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी संध्यारानी सक्सेना, ऊर्जा डेस्क से सुमन मिश्रा एवं स्टाफ, श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक चंद्र प्रकाश बंसोड़, स्कूल प्राचार्य बिना दीक्षित एवं समस्त स्कूल स्टाफ, जनसाहस से सुश्री पल्लवी , आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे उपस्थित रहे ।