उतरौला
जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद कुमार सिंह ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत तहसील उतरौला में विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा,राहत केंद्र एवं चौकी का किया निरीक्षण
राहत केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं हो चुस्त- दुरुस्त,राहत चौकियां रखे बाढ़ पर रखे सतर्क नजर – जिलाधिकारी महोदय
जिलाधिकारी ने पिपरी घाट पुल एवं सिंगार जोत पुल के एप्रोच कटान का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
*एप्रोच कटान को रोकने के लिए तत्काल करे प्रभावी कार्यवाही, किसी भी दशा में रास्ता ना हो अवरुद्ध
*अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं बाढ़ खंड संयुक्त रूप से मिलकर निकाले स्थाई समाधान
पिपरा घाट पर अप्रोच कटान के जिला यातायात प्रबंधन किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
R9 भारत रिपोर्टर वाजिद हुसैन