भीमपुर के ग्राम चांदू बरेठा चिक्खली के आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली विशाल रैली
जनता के बीच पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान कहा सभी के साथ रहेगा भाईचारा का व्यवहार
संवाददाता इदरीश विरानी
भीमपुर विकासखंड में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत में पहुंचे पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान साथ भीमपुर मंडल के अध्यक्ष अनिल उईके जी युवा मोर्चा अध्यक्ष विकल सिंह बैंस पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश राठौर जी बलराम काकोडिया जी साथ गांव के वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं छोटे बच्चे युवा साथी के साथ ग्रामीणों व नन्हे बालक बालिकाय को पूर्व विधायक ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित एवं भी बधाइयां
भीमपुर ब्लाक के अनेक ग्रामों में जैसे चांदू बरेठा कास्या में आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली विशाल रैली मुख्यालय समेत कई जगह पर बुधवार को आदिवासी समाज ने धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया।जगह-जगह समाज के लोगों ने विशाल रैली निकाली। वहीं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसमें बड़ी संख्या में समाज के पुरुषों के अलावा महिलाओं यूवक युवतियों ने भाग लिया। चांदू बरेठा में शामिल हुआ विशाल जन समूह चांदू बरेठा में विश्व आदिवासी दिवस पर सैकड़ों आदिवासी समाज चांदू व बरेठा के आसपास के ग्रामों के आदिवासी समाज ने धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया।जगह-जगह समाज के लोगों ने विशाल रैली निकाली। वहीं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसमें बड़ी संख्या में समाज के पुरुषों के अलावा महिलाओं यूवक शामिल हुए
नगर के चांदू बजार चोक प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया। यहां से विशाल रैली निकाली गई, जिसमे विशाल जनसमूह ने भाग लिया। इसमें पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों ने भी शामिल रहे। अनेक स्थानों जैसे चांदू बरेठा कास्या आदिवासियों भाइयों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया गांव में जोरदार रेली निकालकर एक दूसरे से भाई चारा भी निभाया अनेक स्थानों पर विश्व आदिवासी दिवस की बधाईयां अनेक समाज के लोगों ने दी सुन्दर साज सज्जा में दिखे
नन्हे बालक बालिका को भी बधाईयां दी गई युवक-युवतियों ने जोरदार सुन्दर प्रस्तुति दी दूरदराज से कार्यक्रम में पहुंचे सामाज के वरिष्ठ जनों ने प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर विशेष परिधानों में पुरुष महिला व बच्चे पहुंचे। जहां मंच से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से अपने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने को कहा। ग्रामीणों ने कहा शाम लगभग 6 बजे कार्यक्रम का समापन होगा