आज दिनांक 09/08/23 को GRP एवं RPF के सहयोग से छापेमारी एवं विशेष चेकिंग

आज दिनांक 09/08/23 को GRP एवं RPF के सहयोग से छापेमारी एवं विशेष चेकिंग

के क्रम में रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफार्म नंबर 1 के विद्युत कार्यालय के सामने खाड़ी गाडी संख्या 15657DN ब्रह्मपुत्र एक्स्प्रेस के S2 बोगी के पश्चिमी शौचालय से 04 उजला रंग का प्लास्टिक का बोरा उतार कर जिसमें (i) kingfisher superior strong बियर प्रत्येक 500 ml का 160 केन सभी for sale in utter pardesh only कुल मात्रा 80 लीटर अंग्रजी बियर शराब लावारिस हालत में बरामद हुआ। इस संबंध में रेल थाना आरा कांड संख्या 129/23 दिनांक 09/08/23 धारा 30(a) बिहार उत्पाद मधनिषेध संशो° अधिनियम 2018 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया वादी- (थानाध्यक्ष)पु°अ°नि° पंकज कुमार दास अनुसंधानकर्ता -स°अ°नि° जगनारायण सिंह करेंगे।
प्रेषक
SHO
रेल थाना आरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!