बारिश से कच्चा मकान डाह।
टूटे मकान में रहने काे मजबूर है सोनी का परिवार
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत देसली में पिछले दिन हुई बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया हैं। इससे लोगों के सामने बारिश के मौसम में रहने का संकट पैदा हो गया है। निर्मल सोनी का मकान लगातर बारिश से मकान क्षतिग्रस्त हो गया निर्मल सोनी का कच्चा मकान सोमवार 10से 11बजे गिर गया।गनीमत यह रही कि बच्चे स्कूल गए थे,अगर बच्चे घर पर होते तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था,
मकान गिरने से घर-गृहस्थी में रखा सामान नुकसान हो गया। मकान गिरने से परिवार को परेशानी हो रही है, मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ रहा है। निर्मल सोनी ने बताया कि परिवार के लोग इसी टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर हैं। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं दूसरा मकान बना सकूं।
पीएम आवास से वंचित
निर्मल सोनी का कहना है की पंचायत के चक्कर काट काट कर था गया पर मुझे पीएम आवास का लाभ नही मिला,मेरी इस गरीबी पर पंचायत द्वारा भी ध्यान नही दिया जाता है।
जिला कलेक्टर से मांग की ही की मुझे पीएम आवास का लाभ दिलाया जाए जिससे में और मेरा परिवार भी अच्छे और पक्के मकान में रह सके।