“गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें”- कलेक्टर

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन हथकरघा भवन का निरीक्षण

“गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें”- कलेक्टर

खैरागढ़, 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने छुईखदान में निर्माणाधीन हथकरघा भवन का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और सम्बन्धित ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।

“गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें”- कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। भवन निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। निर्माणाधीन भवन में आवश्यकतानुरूप कार्य की प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की। निर्माण कार्य को विशेष ध्यान में रखते हुए बरसात के दिनों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के साथ कर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। जिले के निर्मित अन्य भवनों में गोबर पुट्टी व पेंट का उपयोग करते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार रंगरोगन करने निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बी. एस. कंडा, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, डॉ. मक़सूद, संजय देवांगन सहित लोक निर्माण के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!