कावरिया का जत्था देवघर के लिए रवाना.
बाबा जिसे बुलाते है वही जाते है बाबा धाम-मीना देवी
प्रतिनिधि ,पांडू पलामू।।
पांडू प्रखंड से कांवरियों का जथा शुक्रवार के दिन बाबा धाम के लिए रवाना हो गया. मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य मीना देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह, पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुमन कुमार सिंह ने सभी बाबा धाम जा रहे कांवरियों को भगवा गमछा ओढ़ा कर सम्मान पूर्वक रवाना किया. बताते चले की सभी कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर जायेंगे ,देवघर से बाबा बासुकीनाथ,राजगीर, राजरप्पा,होते हुए वापस लौटेंगे.मौके पर विजय बम,सोनू बम,बिपिन बम, सत्य वीर बम,मुन्ना बम ,पंकज बम,दिलीप बम,निखिल बम,बिरेंद्र बम,मुनीब बम,कंचन बम,गुड्डू बम,संजू बम,नंदनी बम, अंजू बम,चंद्रावती बम,भगवती बम,सहित 45 बम देवघर के लिए रवाना हुए,